दक्षिण पश्चिम रेलवे विभाग द्वारा ग्रुप 'सी' और 'डी' में जोनल रेलवे के खेल कोटे के रिक्त पदों के लिए वैकेंसी जारी की हैं जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 फरवरी 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. ये सभी पद :-
1) एथलेटिक्स
2) सायक्लिंग
3) वॉली बॉल
4) बास्केट बॉल (महिला)
5) तैरना
6) क्रिकेट
7) शतरंज
8) बॉडी बिल्डिंग
9) गोल्फ
10) हॉकी
11) टेबल टेनिस
12) शटल बैडमिंटन
13) पॉवरलिफ्टिंग
14) भारोत्तोलन
विभागों के हैं. इन सभी पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास तय की गयी हैं.इन पदो के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष तय की गयी हैं.
पदो पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. पदो पर आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग की लिंक www.rrchubli.in पर विजिट करें.