नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन द्वारा रिक्त 390 पदों पर अप्रेंटीसशिप की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैं जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन 1 अक्टूबर 2015 तक भेज सकते हैं.विभाग के रिक्त पदों में-
1)तकनीशियन अप्रेंटीसशिप ट्रेनी के 210 पद
2)ग्रेजुएट अप्रेंटीसशिप ट्रेनी के 180 पद
सम्मिलित हैं. इन सभी पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग निर्धारित की गयी हैं.
1)तकनीशियन अप्रेंटीसशिप ट्रेनी के लिए डिप्लोमा
2)ग्रेजुएट अप्रेंटीसशिप ट्रेनी के लिए इंजिनियरिंग की डिग्री तय की गयी हैं.
पदो पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान
1)तकनीशियन अप्रेंटीसशिप ट्रेनी के लिए 3542 रूपए
2)ग्रेजुएट अप्रेंटीसशिप ट्रेनी के लिए 4984 रूपए
मासिक दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट http://www.nlcindia.com/careers/advt_no_EDC04_2015.pdf पर विजिट करें.
NTIPL reserves the right to delete, edit, or alter in any manner it sees fit comments that it, in its sole discretion, deems to be obscene, offensive, defamatory, threatening, in violation of trademark, copyright or other laws, or is otherwise unacceptable.