नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैथोलॉजी द्वारा विभाग के रिक्त पदो पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की हैं.विभाग के रिक्त पदो में साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट और तकनीशियन के पद सम्मिलित हैं.इन रिक्त पदो पर आवेदन के लिए अाखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2015 तय की गयी हैं.इन पदो पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग तय की गयी हैं.
साइंटिस्ट के पद के लिए उम्मीदवारों के पास post-Graduation degree MD / MS / DNB की डिग्री के साथ कार्य अनुभव और आयुसीमा 45 वर्ष तय की गयी हैं.टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता Mathematics / Statics में ग्रेजुएशन और 5 साल का कार्यानुभव और आयुसीमा 30 वर्ष तय की गयी हैं. तकनीशियन के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में 1 साल का डिप्लोमा और आयुसीमा 30 वर्ष तय की गयी हैं.
इन सभी पदो पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. सभी पदो पर चयनित उम्मीदवारों को साइंटिस्ट के पद के लिए 60000 रूपए ,टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए 31000 रूपए और तकनीशियन के पद के लिए 21000 रूपए का मासिक मानदेय दिया जायेगा.इन सभी पदो पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप के अनुसार Director, National institute of Pathology (Indian council of medical Research), Safdarjung hospital campus, New Delhi:- 110029 के पते पर निर्धारित तारीख के पहले भेजने होंगे.
NTIPL reserves the right to delete, edit, or alter in any manner it sees fit comments that it, in its sole discretion, deems to be obscene, offensive, defamatory, threatening, in violation of trademark, copyright or other laws, or is otherwise unacceptable.