मुंबई पोर्ट ट्रस्ट द्वारा विभाग के कई रिक्त पदो पर भर्ती के लिए 8 वीं पास से लेकर 10 वीं पास युवाओ के लिए जॉब वैकेंसी जारी की हैं जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं. विभाग के रिक्त पदो में :-
1) टेली क्लर्क के 3 पद
2) स्केवेंजर के 6 पद
3) सफ़ाईवाले के 28 पद
सम्मिलित हैं.सभी पदो के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गयी हैं.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को पदो के अनुसार
1) टेली क्लर्क के पद के लिए 16300- 38200 रुपये
2) स्केवेंजर के पद के लिए 13500- 27400 रुपये
3) सफ़ाईवाले के पद के लिए 13500- 27400 रुपये
का मासिक मानदेय दिया जायेगा.अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें.