झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में रिक्त 597 पदों के लिए विभाग ने आवेदन आमंत्रित किये हैं जिसके लिए इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं.पदो पर आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2015 निर्धारित हैं. विभाग के 597 रिक्त पदो में
1) असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 25 पद
2) असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 25 पद
3) जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO) के 12 पद
4) जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 75 पद
5) असिस्टेंट इंजीनियर के 10 पद
6) जूनियर असिस्टेंट इंजीनियर के 15 पद
7) असिस्टेंट ऑपरेटर के 30 पद
8) एसबीओ ग्रेड 2 के 200 पद
9) जूनियर लाइनमैन के 200 पद
10) फिटर गेड 2 के 5 पद
सम्मिलित हैं.इस सभी पदो के लिए आयुसीमा 35 -40 वर्ष निर्धारित की गयी हैं.इन पदो के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें.