हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने फ़ूड एंड सप्लाइज डिपार्टमेंट के रिक्त पदो पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की हैं जिसके लिए इच्छुक और योग्यता आवेदन आवेदन कर सकते हैं.इन रिक्त पदो में इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, ऑडिटर और मैन्युअल असिस्टेंट के पद रिक्त हैं.सभी पदो पर आवेदन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2015 हैं.
1) इंस्पेक्टर के 48 पद रिक्त हैं जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता हिंदी या संस्कृत में मैट्रिक और मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री निर्धारित की गयी हैं.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रूपए का मासिक मानदेय दिया जायेगा.
2) सब- इंस्पेकटर के 80 रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक सेकंड डिवीज़न पास या उसके समकक्ष पास या हिंदी/ संस्कृत मैट्रिक तक या हायर एजुकेशन निर्धारित की गयी हैं.पदो के लिए आयुसीमा 17 -42 वर्ष निर्धारित की गयी हैं.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को 5200-20200 रूपए पर ग्रेड पे 1900 रूपए दिया जायेगा.
3) ऑडिटर (हेडक्वार्टर और फील्ड ऑफिसर्स) के 42 रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता हिंदी या संस्कृत में मैट्रिक और मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री निर्धारित की गयी हैं..पदो के लिए आयुसीमा 17 -42 वर्ष निर्धारित की गयी हैं.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रूपए +3600 रूपए ग्रेड पे दिए जायेंगे.
4)मैन्युअल असिस्टेंट के 7 रिटक पदो पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या इसके समकक्ष और हिंदी/ संस्कृत मैट्रिक में एक मुख्य विषय होना ज़रूरी हैं.इसके अलावा वजन और नापतौल के काम में अनुभव भी ज़रूरी हैं.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को 5200-20200 रूपए पर ग्रेड पे 1800 रूपए दिया जायेगा. पदो पर आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी जानकारी के लिए विभाग की लिंक www.hssc.gov.in पर विजिट kren