12 वीं पास युवाओ के लिए Jet Airways द्वारा जॉब वैकेंसी जारी की गयी हैं. Airways के केबिन क्रू के रिक्त पदो के लिए अधिसूचना जारी की हैं.इन रिक्त पदो पर भर्ती इंटरव्यू के आधार पर की जायगी और यह इंटरव्यू 16 सितम्बर को दिल्ली में और 17 सितम्बर को चंडीग़ढ में आयोजित किया जायेगा.
इंटरव्यू के लिए दिल्ली में स्थान Constitution Club of India, Rafi Marg, New Delhi, और चंडीग़ढ में The Golden Plaza Hotel, Paras Downtown Square Zirakpur, ChandiGarh तय किया गया हैं.इंटरव्यू के लिए समय 9 AM-1PM और आयुसीमा 18 - 27 वर्ष निर्धारित हैं .पदो के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का अविवाहित होना ज़रूरी हैं और साथ ही उम्मीद्वार की हिंदी और इंग्लिश भाषा अच्छी होनी चाहिए . सम्बंधित जानकारी के लिए Jetairways.com/careers पर विजिट करें.
NTIPL reserves the right to delete, edit, or alter in any manner it sees fit comments that it, in its sole discretion, deems to be obscene, offensive, defamatory, threatening, in violation of trademark, copyright or other laws, or is otherwise unacceptable.