कुत्ते पर रखा 10 हजार का इनाम, महिला ने किया 350 KM का सफर
कुत्ते पर रखा 10 हजार का इनाम, महिला ने किया 350 KM का सफर
Share:

पालतू जानवरों में कुत्ता इंसानों का सबसे वफादार साथी होता है और यही वजह है कि आज लगभग हर घर में कोई न कोई पालतू कुत्ता आपको देखने को मिल ही जाएगा. जबकि कुछ लोग तो कुत्तों के प्रति इस कदर दीवाने होते हैं कि वो उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं और एक ऐसी ही महिला हैं उत्तराखंड की रहने वाली प्रज्ञा मिश्रा, जो कि एक खोये हुए कुत्ते की तलाश में 349 किलोमीटर की यात्रा कर उत्तराखंड से नोएडा आ गईं. 

प्रज्ञा द्वारा पहले तो कई दिनों तक कुत्ते की तलाश की गई, लेकिन जब वो नहीं मिला तो उन्होंने सैकड़ों पर्चे छपवाकर जगह-जगह चिपका दिए और फिर आगे जाकर उन्होंने कुत्ते को ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर देने की भी घोषणा कर डाली.

दरअसल, बात यह है कि 31 वर्षीय प्रज्ञा 28 मई को दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में किसी काम से आई थी और तभी उन्हें सड़क के किनारे एक देसी नस्ल का कुत्ता मिला. फिर उन्हें लगा था कि शायद वो घर का रास्ता भटक चुका है, हालांकि अगले दिन वो कुत्ता फिर उन्हें वही पर नजर आया और इसके बाद प्रज्ञा उसे उठाकर अपने साथ ले आईं. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, चूंकि प्रज्ञा को उत्तराखंड वापस लौटना था और इसलिए वो एक ऐसे परिवार की तलाश करने लगीं थी, जो कि उस कुत्ते को गोद ले सके और फिर इस बीच उन्हें एक अमेरिकी शख्स मिला, जो कि उस कुत्ते को गोद लेना चाहता था. वहीं उसने महिला को यह बताया कि वह एक-दो महीने में भारत आएगा, तब तक उस कुत्ते को पशु कल्याण केंद्र भेज दिया जाए. खबर यह भी है कि उस अमेरिकी द्वारा कुत्ते को गोद लेने हेतु करीब 34 हजार रुपये अदा किए गए थे, हालांकि इसी बीच वो कुत्ता कहीं लापता हो गया था. इस पर महिला ने बताया कि उसने कुत्ते को ढूंढने के लिए नोएडा पुलिस से संपर्क किया था, हालांकि उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं की थी. लेकिन नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इस पर कहा है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और कुत्ते की तलाश भी जारी है. 

 

लॉटरी खुलने का इस लड़के ने निकाला अनोखा फार्मूला, हर बार होगी जीत

हूबहू नागिन की तरह डांस करती नजर आईं तीन-तीन JCB, होश उड़ा देगा वीडियो

ये हैं वो 5 रहस्य्मयी जगहें, जिनके राज़ वैज्ञानिकों से भी नहीं सुलझे

अजगर ने निगला खतरनाक मगरमच्छ, तस्वीरें देख होंगे हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -