भराड़ीसैंण: जैसा कि सभी जानते है कि होली और अब लगभग 4 दिन ही रह गए है. वहीं इस त्यौहार को लेकर हर किसी में उल्लास और उत्साह देखने को मिल रही है. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के ठीक अगले दिन यानी आज प्रदेश उत्तराखंड सरकार भराड़ीसैंण में होली के रंग में रंग गई.
मिली जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आज विधान भवन सहित आसपास के क्षेत्रों में रंग खेला गया. हालांकि होली 10 मार्च को है. सियासी जंग की जीत की खुशी में डूबी भाजपा सरकार आज होली के रंगों में भी रंगी हुई नजर आई. गैरसैंण के समर्थकों, शांत होने वाले आंदोलनकारियों के साथ सरकार ने फाग खेला. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से यह आदेश जारी किया गया था.
आपकी जानकारी एक लिए हम आपको बता दें कि होली 10 मार्च की है और सत्र के समाप्त होने के बाद वैसे भी सरकार ने रंगों का टीका सबको लगाना ही था. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद रंग खेलने के लिए सरकार ने इंतजार करना मुनासिब नहीं समझा.
आईफा अवार्ड में गली बॉय ने मचाई धूम
कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने बोली ये बात
चार्टर्ड बस का ड्राइवर तीन बार भूल गया रास्ता, जानिए फिर क्या हुआ