उत्‍तराखंड में कुदरत का कहर, रिजॉर्ट में घुसा कोसी नदी का पानी-फंसे 100 लोग
उत्‍तराखंड में कुदरत का कहर, रिजॉर्ट में घुसा कोसी नदी का पानी-फंसे 100 लोग
Share:

नैनीताल: उत्‍तराखंड में बीते 48 घंटे से हो रही बारिश ने कोहराम मचा रखा है। यहाँ कुदरत का कहर देखने के लिए मिल रहा है, चारों तरफ केवल और केवल तबाही का मंजर है। इसे देखते हुए लोग सहमे हुए हैं। नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्‍लॉक के एक गांव में मकान जमींदोज होने से दस लोगों के मौत हो गई है। वहीं धारी तहसील के चौखुटा गांव में भूस्‍खलन की जद में आए मकान में एक ही परिवार के छह लोगों की दबकर मौत हो गई। इसी के साथ रामनगर के एक रिजॉर्ट में पानी घुस गया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि रिजॉर्ट के अंदर करीब सौ लोग फंसे हैं। वहीं दूसरी तरफ भीमताल में मकान ढहने से एक बच्‍चा मलबे में दब गया है। इसके अलावा अल्‍मोड़ा जिले में एक मकान पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण तीन लोगों की दबकर मौत हो गई है। मिली जानकारी के तहत अल्‍मोड़ा नगर में भी मकान की दीवार गिरने से किशोरी की दबकर मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बागेश्‍वर जिले में पहाड़ी से गिरे पत्‍थर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इसी के साथ अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र में मलबे में दबने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है।

अब तक कुल 24 लोगों के मौत की खबर है। इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि नैनीताल का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है और यहाँ झील का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम रेलवे स्‍टेशन पर करीब सौ मीटर का संटिंग नेक गौला नदी में बह गया और जलभराव के कारण ट्रेनों का संचालन निरस्‍त कर दिया गया है। यहाँ पहाड़ के दर्जनों मार्ग मलबा आने के कारण बंद हो गए हैं। यहाँ के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

VIDEO: उत्तराखंड की गौला नदी में फंसा हाथी, वन विभाग ने की रेस्क्यू की तैयारी

इस राज्य में एक महीने के लिए और बढ़ा कोरोना प्रतिबंध

भूपेंद्र पटेल ने तीर्थयात्रियों को आवश्यक सहायता देने के लिए पुष्कर धामी से की बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -