अमित शाह पर भड़के हरीश रावत
अमित शाह पर भड़के हरीश रावत
Share:

नई दिल्ली: आप सभी को बता दें कि देश में अगले साल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीते कल उत्तराखंड के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नमाज़ को लेकर कांग्रेस की पिछली सरकारों पर निशाना साधा. हालाँकि उनके बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. हाल ही में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा है, 'अमित शाह वो अधिसूचना दिखाएं, जिसमें कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को नमाज़ के लिए छुट्टी का आदेश दिया.'

क्या कहा था अमित शाह- जी दरअसल बीते कल देहरादून में अमित शाह ने कहा था, ‘’सड़कें बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाले, तुष्टिकरण करने वाले कभी भी देवभूमि का काम नहीं कर सकते.’’ इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘’मैं आया था तो मेरा काफिला रुक गया. कुछ लोग मिलने आए तो उनसे मैंने पूछा कि क्या हुआ? तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार है. शुक्रवार को नेशनल हाईव बंद करके वहां नमाज होती है.’’ वहीं अब अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पलटवार किया और एक प्रेस कांग्रेस में कहा, ‘’मैं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अमित शाह के साथ डिबेट के लिए तैयार हूं. मैं अमित शाह पर तर्क-वितर्क में भारी पडूंगा.’’

शुक्रवार की छुट्टी पर हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह वो अधिसूचना दिखाएं, जिसमें हमने शुक्रवार की छुट्टी के लिए लिखा.’’ इसी के साथ उन्होंने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा, 'जिस तरह से घसियारी योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई है, इससे महिलाओं का अपमान बीजेपी सरकार ने किया है. जहां एक ओर महिलाएं राज्य में नाम आगे बढ़ा रही हैं, वहीं बीजेपी उन्हें घसियारी का नाम देकर बदनाम कर रही है.'

अमित शाह ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि

'हाईवे ब्लॉक कर नमाज़ पढ़ने की इजाजत देती थी कांग्रेस..', उत्तराखंड में अमित शाह की हुंकार

अमित शाह के देहरादून आगमन पर कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -