आधे हिन्दुस्तान पर आफत की बारिश, उफान पर नदियां, जानिए राज्यों का हाल
आधे हिन्दुस्तान पर आफत की बारिश, उफान पर नदियां, जानिए राज्यों का हाल
Share:

नई दिल्ली : देश के करीब आधे हिस्से में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में आसमान से आफत की बारिश लगातार आ रही है. मध्यप्रदेश के राजगढ़ में नदी की लहरों में एक बाइक बह गई तो सीहोर में कार पर सवार कुछ लोग मौत से बाल-बाल बचे. वहीं महाराष्ट्र के सांगली और चंद्रपुर में भी बारिश से बुरा हाल बताया अजा रहा है. राजस्थान के बूंदी में बाढ़ से चार लोगों की मौत हो चुकी है. 

गुजरता के वडोदरा में भारी बारिश से शहर में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पूरा शहर तालाब में तब्दील नजर आ रहा है. सड़कों  पर घुटने तक पानी भर चुका है. वहीं आजवा रोड, वाघोड़िया रोड, रावपुरा, आरवीदेसाई रोड, राजमहल रोड इलाके तो जैसे कि समंदर से नजर आ रहे हैं. वडोदरा में 
14 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज हुई है.

मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बारिश का भी जारी है. मौसम विभाग की माने तो पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे बारिश का दौर जारी है. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान बैतूल में 26.6 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 87.2 मिली मीटर और नरसिंहपुर 33 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.

महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार तड़के भारी बारिश के चलते भूस्खलन में दस साल के एक लड़के और उसके पिता की मौत हो गई थी और ठाणे के कालवा उपनगर के आत्कोनेश्वर नगर में पहाड़ के एक हिस्से के ढीले पड़ने से उसके बड़े-बड़े टुकड़े रात के करीब एक बजे गिर गए थे. बिहार की बात की जाए तो 13 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 130 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. यहां भी मौसम फ़िलहाल काफी खराब है. 

 

स्वतंत्रता को स्वराज से जोड़ने वाले पहले क्रन्तिकारी थे बाल गंगाधर तिलक

उत्तर प्रदेश से रूठा मानसून, उमस भरी गर्मी में हुआ इजाफा

पीएम मोदी ने ली कैबिनेट बैठक, जम्मू कश्मीर से लेकर किसानों तक के लिए हुए बड़े फैसले

अपने नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने पर लड्डू बाँट रही कांग्रेस, आखिर क्या है माजरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -