उत्तराखंड की जनता से सीएम केजरीवाल ने किए ये 6 बड़े वादे
उत्तराखंड की जनता से सीएम केजरीवाल ने किए ये 6 बड़े वादे
Share:

देहरादून: दिल्ली के सीएम तथा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे हैं। मिशन उत्तराखंड के तहत केजरीवाल का ये तीसरा दौरा है। वो आज हल्दानी गए हैं तथा थोड़े समय में केजरीवाल तिरंगा यात्रा को झंडी बताने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड चुनाव को लेकर कई बड़ी घोषणा भी की है। उत्तराखंड दौरे पर मीडिया से चर्चा में अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उत्तराखंड को बने हुए 21 वर्ष हो गए, इन 21 वर्षों में इन पार्टियों ने उत्तराखंड की दुर्दशा कर दी। नदियां लूट लीं, पहाड़ लूट लिए।

उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए केजरीवाल ने यह 6 वादे किए हैं:-
प्रत्येक युवा को रोजगार दिया जाएगा।
जबतक युवा को नौकरी नहीं प्राप्त हो जाती, तबतक उस परिवार के 1 युवा को 5 हजार माह रुपये भत्ता दिया जाएगा।
80 फीसदी नौकरियां यहां के व्यक्तियों के लिए रिजर्व की जाएगीं।
6 महीने में 1 लाख नौकरियां देंगे।
दिल्ली की तर्ज पर जॉब पोर्टल बनाएंगे, जहां जॉब देने वाले तथा लेने वाले पंजीकृत कर सकेंगे। दिल्ली में इस जॉब पोर्टल पर 10 लाख नौकरियां आईं थीं।
रोजगार तथा पलायन मामलों का मंत्रालय बनाया जाएगा, जो रोजगार के मौके उत्पन्न करने के काम करेगा तथा पलायन रोकने का काम करेगा।
बता दें कि उत्तराखंड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह चुनाव लड़ेगी तथा विकास के मुद्दों को उठाएगी।

आज मिल जाएगा पंजाब को अपना नया मुखिया: अंबिका सोनी

हर राज्य में अपने ही नेताओं को अपमानित कर रही है कांग्रेस: भाजपा प्रवक्ता

पीएम मोदी ने जनता से की अपील, कहा- ‘उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी में लें हिस्सा’

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -