हिमालय की वादियों में खिला विश्व का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, सीएम रावत ने पोस्ट की खूबसूरत फोटो
हिमालय की वादियों में खिला विश्व का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, सीएम रावत ने पोस्ट की खूबसूरत फोटो
Share:

देहरादून: उत्तराखंड के गांव मुनस्यारी के ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इन फोटो को खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि, 'मैं अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यानी मुनस्यारी स्थित ट्यूलिप गार्डन की पहली फोटो साझा करते हुए बेहद खुश हूं.' अपने ट्वीट में वह आगे लिखते हैं, 'मैं हमेशा से इस स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनाना चाहता था.'

आपको बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के ट्यूलिप गार्डन में हजारों फूल खिल गए हैं. ट्यूलिप गार्डन बेहद सुन्दर नजर आ रहा है. जबकि इसके पीछे दिख रही पंचाचूली पर्वतमाला की चोटियों पर जमी बर्फ की चादर एक दृश्य इस गार्डन कि ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है. 

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसको लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पहले ट्वीट में ट्युलिप गार्डन की फोटो साझा करते हुए लिखा कि, 'पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध मोस्टामानु मंदिर के समीप  50 हेक्टेयर भूमि में भी एक ट्यूलिप गार्डन का विकास किया जा रहा है । इन दोनों प्रोजेक्ट, ऑल वेदर रोड,पिथौरागढ़ air connectivity एवं आदरणीय @rajnathsingh जी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किए गये धारचुला-लिपुलेख मार्ग से पर्यटन विकास होगा।'

 

एयरलाइन्स पर भी कोरोना की मार, अब एयर इंडिया के पायलट्स में फैला संक्रमण

आंध्र प्रदेश : राज्य में 50 नए मामले आए सामने, अब तक इतने लोग हुए कोरोना संक्रमित

सिंधिया पर हमलावर हुए दिग्विजय, राहत सामग्री वितरण पर बोली यह बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -