उत्तराखंड: मृतकों के परिवार को राज्‍य सरकार देगी 4-4 लाख रुपये मुआवजा, राष्ट्रीय आपदा कोष से भी मिलेगी राहत
उत्तराखंड: मृतकों के परिवार को राज्‍य सरकार देगी 4-4 लाख रुपये मुआवजा, राष्ट्रीय आपदा कोष से भी मिलेगी राहत
Share:

उत्तराखंड: उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही मच गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 10 लोगों की मौत हुई है इसी के साथ 150 से ज्यादा लोगों के लापता होने की भी खबर है। यह माना जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और भी अधिक हो सकता है। वैसे इन सभी के बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने अपने एलान में कहा है, 'घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार देगी।'

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रीय आपदा कोष से 2-2 लाख के मुआवजे देने का एलान का किया है। बीते कल ही उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बयान में कहा था, 'ITBP के जवान रस्सी से सुरंग के अंदर पहुंचे। हमारी सेना के लोग वहां पहुंच गए हैं। NDRF की एक टीम दिल्ली से यहां पहुंची है। मेडिकल सुविधा की दृष्टि से वहां सेना के, पैरामिलिट्री फोर्सेज के और हमारे राज्य के डॉक्टर के वहां कैंप किए गए हैं।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, 'हमने वहां का हवाई सर्वे किया, इसके बाद रेणी गांव जहां तक जाया जा सकता है, वहां तक रोड से जाकर जायजा लिया। नदी के बहाव में कमी आई है जो राहत की बात है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि उत्तराखंड में बीते रविवार के दिन ग्लेशियर फट गया और इससे भारी तबाही मच गई। इस दौरान दो NTPC प्रोजेक्ट को नुकसान है। कहा जा रहा है इस घटना में डेढ़ सौ लोगों से भी अधिक लोगों के लापता होने की आशंका है। अब तक केवल 10 शव मिले हैं।

दिग्विजय सिंह के आरोपों से भड़के CM शिवराज सिंह चौहान, अब किया पलटवार

महाराष्ट्र में तीन चक्के वाली ऑटो रिक्शा सरकार कहीं नहीं पहुंच पाएगी: अमित शाह

महाराष्ट्र में रहकर मराठी नहीं आती तो मनसे कार्यकर्ता करेंगे पिटाई!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -