देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 44 जवानों को आज अंतिम विदाई प्रदान की जाएगी. सभी शहीदों के पार्थिव शरीर शुक्रवार को दिल्ली माया गया था. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहित अन्य मंत्रियों और नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी.
सिंधु ने जीत के साथ किया सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज
इसके बाद शहीदों के पार्थिव शरीर उनके घर भेजे जा रहे हैं. पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी मंत्रियों और सांसदों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने राज्यों में इन शहीदों के अंतिम संस्कार के समय वहां पर उपस्थित रहें. पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों में से सबसे अधिक जवान उत्तर प्रदेश के हैं. इनकी तादाद 12 है. यूपी के आगरा, शामली, उन्नाव, चंदौली जिलों के रहने वाले शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गए हैं. देहरादून में शहीद जवान मोहन लाल का पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो उनकी बेटी ने अपने शहीद पिता को सलामी दी.
आरबीआई ने चार गवर्नमेंट बैंकों पर ठोंका पांच करोड़ का जुर्माना
साथ ही सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम रावत का कहना है कि ये बेहद दुख की घड़ी है और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सरकार शहीदों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि देगी. साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाएगी.
खबरें और भी:-
अजमेर में आयोजित सेवादल की बैठक में राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना