उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही, CM योगी बोले- 'सहायता उपलब्ध कराई जाए'
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही, CM योगी बोले- 'सहायता उपलब्ध कराई जाए'
Share:

उत्तराखंड: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने के कारण भारी तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। अब कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जो ग्लेशियर फटने की तबाही को दिखा रहे हैं। ग्लेशियर फटने से बाढ़ आ गई है और इस बाढ़ के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस समय अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर नजर आ रही है। वहीं पानी के तेज बहाव को देखते हुए कीर्ति नगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है।

आपको बता दें कि इस पानी के बहाव में कई घरों के बहने की आशंका भी जाहिर की गई है। इस समय यहाँ आस-पास के इलाके खाली कराने का काम जारी है। इसके अलावा लोगों से सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की अपील भी प्रशासन की तरफ से की जा रही है। फिलहाल ग्लेशियर फटने के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में लोग कुछ कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'लोग कितने डरे हुए हैं।'

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि 'ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर उत्तराखंड को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाए।' वहीं CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी एक ट्‌वीट किया है और लोगों को जानकारी दी है कि, 'अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070, 1905 और 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।'

पालघर में जवान को जिंदा जलाने पर भड़के BJP नेता, कहा- 'ना साधु सुरक्षित, ना सिपाही'

माधुरी दीक्षित के ‘धक-धक’ गाने पर थिरकी अंकिता लोखंडे, इंटरनेट पर बढ़ाया पारा

फ्रांस में 20 हजार से अधिक कोरोना का केस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -