सीतापुर: उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी हैं. यह घटना सीतापुर जिले के मानपुर की बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के बिसेंडी गांव में शनिवार को अरमान (सात वर्ष) और मुजीब (आठ वर्ष) नामक बच्चे एक तालाब के पास खेल रहे थे, तभी वे खेलते-खेलते उसमें फिसलकर गिर गये. जिससे उनकी मौत हो गयी.
दोनों के तालाब में डूबते समय चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की किन्तु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. दोनों बच्चों की तालाब में फिसलने से मौत हो गयी है. पुलिस इसकी जाँच कर रही है.