लखनऊ : दादरी के बिसाहड़ा गांव के मोहम्मद अखलाक़ के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार अभी भी मदद जारी रखेगी. उत्तर प्रदेश सरकार इस पीड़ित परिवार को नोएडा में चार मकान देने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार इस परिवार के संपर्क में बने हुए हैं और परिवार को लगातार मदद का भरोसा भी देते रहे है. आपको बता दे की मोहम्मद अखलाक़ के परिवार को प्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता के रूप में 45 लाख रुपये की मदद भी दी है. अब यूपी सरकार पीड़ित परिवार को नोएडा में चार मकान देने जा रही है.
पांच अक्टूबर को इखलाक की मां, बेटी, भाई व दामाद को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया था कि उनकी मदद के हर संभव प्रयास किये जायेंगे. इतना ही नहीं उन्हें नोएडा में ही बसाया जाएगा. फिलहाल अखलाक़ का परिवार दादरी का बिसहाड़ा गांव को छोड़ चुका है और दिल्ली की एयरफोर्स कॉलोनी में रह रहा है. अखलाक़ के परिवार को नोएडा में दो कमरों का एक मकान अलॉट कर दिया गया है लेकिन वह किसी सरकारी योजना में नहीं आता है. प्रदेश सरकार अब राहत और मुआवाजे की नीति में भी बदलाव करने जा रही है.