यूपी-दिल्ली समेत उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड का सितम, जानें मौसम विभाग का अनुमान
यूपी-दिल्ली समेत उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड का सितम, जानें मौसम विभाग का अनुमान
Share:

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड सहित कई राज्य ठिठुरन भरी सर्दी से जूझ रहे हैं. हालांकि, बीते दिन कुछ हिस्सों में दोपहर के वक़्त कुछ धूप जरूर निकली थी, मगर मौसम में फिर भी ठंडक है. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत में ठंड का सितम कम नहीं होगा. 

पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने के आसार नहीं हैं. कोल्ड डे के हालात चार दिनों तक जारी रहने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जनवरी, 2022 तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. इसकी वजह से ठंड अपने चरम पर होगी जिसके परिणामस्वरूप लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ और पश्चिमी हिस्सों जैसे जिलों में कोहरे (Fog) और शीतलहर (Cold Wave) का कहर जारी रहेगा. 

हालांकि, दोपहर के समय आसमान साफ रहेगा, किन्तु तापमान में करीब पांच डिग्री की गिरावट आ सकती है. मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2 फरवरी तक उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना नहीं है. 

टीवी के ‘चाणक्य’ ने भारत को समर्पित किया पद्मश्री, बोले- नेशनलिस्ट क्यों न हों…किसका एजेंडा लें यूएस-यूके का?

'मुझे गर्व है कि मैं भी कभी NCC का सक्रिय कैडेट रहा..', कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

ऑस्कर के यूट्यूब पर 'जय भीम' दिखाए जाने पर सूर्या ने कहा, 'फिल्म ध्यान और प्यार की हकदार है'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -