'मेरे घरवाले कट्टरपंथी हैं, हिन्दुओं से बेहद नफरत करते हैं..', शाहजीन से आरोही बनी लड़की ने मांगी सुरक्षा
'मेरे घरवाले कट्टरपंथी हैं, हिन्दुओं से बेहद नफरत करते हैं..', शाहजीन से आरोही बनी लड़की ने मांगी सुरक्षा
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम लड़की ने हिन्दू धर्म अपना लिया है। लड़की का नाम पहले नाम लुबना शाहजीन था, जो अब आरोही बन चुकी है। आरोही ने हिन्दू युवक बॉबी कश्यप के साथ शादी कर के अपने परिवार से खतरा बता कर बरेली प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोही बनी शाहजीन ने अपने परिजनों को कट्टरपंथी करार दिया है। दोनों की शादी 21-22 मई की रात में सम्पन्न हुई है।

बरेली जिले के सिटी मजिस्ट्रेट को 21 मई 2022 (शनिवार) को भेजे गए एक पत्र में आरोही ने बताया है कि, 'मैं बालिग़ हूँ और हिन्दू युवक बॉबी कश्यप से प्यार करती हूँ। हम दोनों विवाह करना चाहते हैं। इसका अधिकार हमें संविधान भी प्रदान करता है। मैं मुस्लिम समुदाय से हूँ। मेरे घर वाले और रिश्तेदार धर्मांध और कट्टरपंथी विचारधारा के हैं। वो हिन्दू धर्म से काफी नफरत करते हैं। मेरी हिन्दू धर्म में अटूट आस्था है। मैं सनानत को मानती हूँ और आचार्य पंडित के के शंखधर को अपना गुरु मानती हूँ। हमें प्रशासन सुरक्षा प्रदान करे और हमारी शादी को बिना किसी रोकटोक के सम्पन्न करवाए।'

लुवना शाहजीन के पिता का नाम ताहिर अली है। वो बरेली के कोतवाली क्षेत्र स्थित लाल मस्जिद के नजदीक रहती हैं। उनका पति बॉबी कश्यप भी उसी मोहल्ले में शाहजीन के घर के पास में ही रहता है। दोनों एक दूसरे से बचपन से जानते हैं। लुवना शाहजीन ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की माँग का वीडियो भी जारी किया है। शादी से पूर्व दिए गए हलफनामे में शाहजीन ने लिखा है कि, 'मैं बालिग हूँ और अपना भला-बुरा अच्छे से जानती हूँ। हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, विवाह से पहले मेरा शुद्धिकरण जरूरी है। मेरे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है। मैंने जो कहा वो सब सही कहा।'

दोपहर 12 बजे अचानक अन्धकार में डूब गया 'लखनऊ' और शुरू हो गई झमाझम बारिश, आसपास के जिले भी तरबतर

लखीमपुर खीरी: मज़ार पर जमा हुई भीड़ ने कुचल डाली लाखों की फसल, किसान ने विरोध किया तो पीटा

क़ुतुब मीनार में मिले पूजा का अधिकार.., 24 मई को सुनवाई करेगी दिल्ली कोर्ट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -