मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को मार दी गोली, मौके पर हुई मौत
मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को मार दी गोली, मौके पर हुई मौत
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अतरौली थाना इलाके में घर के सामने से निकलने को लेकर हुई कहासुनी में चाचा ने अपने ही भतीजे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बीच बचाव करने आए मृतक के दो भाई भी गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। हत्या की घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की रात को खेती को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान चाचा ने अपने भतीजे पर फायर कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक में आग लगा दी और पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस बेबस नजर आई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश द्विवेदी ने जानकारी दी है कि पानी का पंप सेट लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें मंगलाचरण पांडे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी, जिसमें एक भतीजे की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि, दूसरा भतीजा व एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए हैं, जिसको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मंगला चरण पांडे को हिरासत में ले लिया है और उसकी बंदूक को भी जब्त कर लिया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गयी है। 

अतरौली थाने के भरावन चौराहा के रहने वाले मंगला चरण पाण्डेय और वहीं के यदुनाथ के बीच खेत को लेकर कुछ बहस हो रही थी, इस दौरान मंगला चरण, यदुनाथ के घर में घुस गया। वहां काफी तकरार हुई, उसके बाद मंगला चरण जब बाहर निकला, तो उसने पथराव शुरू कर दिया। विरोध करने पर मंगला चरण पाण्डेय ने रजत पाण्डेय के सीने पर गोली मार दी। जिससे रजत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  

बच्ची से रेप के बाद गाला घोट कर की हत्या, जंगल से मिला बच्ची का कंकाल

रशियन डांसर्स से साथ नाच रहे भाजपा नेता ने की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बाउंसर की मौत

1 लाश, फ्रिज में टुकड़े.., दिल्ली में फिर 'श्रद्धा' जैसा हत्याकांड

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -