फिल्म 'सात खून माफ' में मैगी आंटी की भूमिका निभाने वालीं ऊषा उत्थुप आज अपना 71वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. उषा ने एक गायिका होने के साथ-साथ इस फिल्म में निभाए गए किरदार से भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. ऊषा ने भारतीय पॉप संगीत को एक अलग पहचान दी. उन्होंने अपने करियर में लगभग तीन दर्जन हिंदी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. इसके साथ ही ऊषा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है.
उषा का जन्म मद्रास में उस साल हुआ था जिस साल देश आजाद हुआ था. उषा अपने करियर के शुरुआती दिनों में चेन्नई के माउंट रोड स्थित जेम्स नामक एक छोटे से नाइट क्लब में गाना गाया करती थी. दरअसल उस नाइट क्लब मालिक को ऊषा की आवाज अच्छी लगी थी और फिर उसने ऊषा के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था. धीरे-धीरे उषा ने अपने करियर को और आगे बढ़ाया एयर फिर इसके बाद उन्होंने मुंबई के 'टॉक ऑफ द टाउन' और कलकत्ता के 'ट्रिनकस' जैसे नाइट क्लब में गाना शुरू किया.
ट्रिनकस के बाद उषा को अपने अगले कॉन्ट्रैक्ट के लिए दिल्ली जाना पड़ा था जहां उन्होंने ओबरॉय होटल में गाना गाया था. दिल्ली की इसी पार्टी में शशि कपूर सहित उनका पूरा ग्रुप आया था. उस पार्टी में ऊषा का गाना शशि कपूर को बहुत ज्यादा पसंद आया और उन्होंने ऊषा को फिल्म में गाने का मौका दिया. उसके बाद ऊषा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली. उषा के करियर में शशि कपूर ही उनका टर्निंग पॉइंट साबित हुए थे.
ऊषा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 'हरे रामा हरे कृष्णा' के साथ की थी. ऊषा उत्थुप की आरके वर्मन और बप्पी लहरी के साथ अच्छी जुगलबंदी रही।. ऊषा उत्थुप ने सबसे ज्यादा गीत इन्हीं दोनों संगीतकारों के साथ गाए हैं. 'शालीमार', 'शान, वारदात', 'प्यारा दुश्मन', 'अरमान', 'दौर', 'कभी खुशी कभी गम', 'भूत', 'जॉगर्स पार्क' और 'हैट्रिक' जैसी फिल्मों में गाए गए उनके गीत सराहे गए.
Video : बहन के साथ बैचलर पार्टी में प्रियंका ने की जमकर मस्ती
मम्मी-पापा के साथ घूमने निकले तैमूर, नजर आया बेहद क्यूट लुक
Omg... दीपिका ने अपनी शादी के लिए खरीदी इतने करोड़ की ज्वेलरी, सुनकर उड़ जाएंगे होश