नवग्रहों में बृहस्पति देव को सबसे श्रेष्ठ ग्रह माना गया है.ऐसा माना जाता है की हमारे जीवन की सफलता देव गुरु बृहस्पति की ग्रह स्थिति पर निर्भर करती है.अगर किसी व्यक्ति की कुण्डली में देव गुरु बृहस्पति मजबूत स्थिति में रहते है तो उस व्यक्ति को सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता है.पर अगर ये कमजोर स्थिति रहते है तो व्यक्ति को हमेश निराश का सामना करना पड़ता है.
हम आपको आज बता है देव गुरु बृहस्पति को मजबूत बनाने के कुछ ख़ास उपाय-
1-सुबह सूर्योदय से पहले नित्यकर्म से निपट कर भगवान विष्णु के सामने गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं.
2-केसर में हल्दी मिलाकर तिलक लगाएं.
3-गुरूवार के दिन पीली चीजों का दान करें.और यदि संभव हो तो व्रत रखें.
4-भगवान शिव पर पीले रंग के लड्डू चढाने से भी गुरु मजबूत स्थिति में आते है.
5-गुरूवार को केले के पेड़ का पूजन करें, प्रसाद में पीले रंग के पकवान अथवा फल अर्पित करें.तथा केले का दान करें.
6- भगवान विष्णु को पीले रंग का हार चढ़ाएं.तथा पीले रंग के वस्त्र धारण करे.
7-इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
8-'ॐ नमो नारायणा' मंत्र के जाप के साथ भगवान् विष्णु की पूजा करे.
जानिए श्वेतार्क आंकड़े के चमत्कारी फायदे
वास्तु दोष भी बन सकता है विवाह में देरी का कारण
स्वच्छता से दूर होते है वास्तु दोष