इन तरीको से रोके अपने काजल को फैलने से
इन तरीको से रोके अपने काजल को फैलने से
Share:

ज्यादातर लड़कियां काजल लगाना बेहद पसंद करती हैं .काजल जहां हमारी आंखों को आकर्षक बनाता है लेकिन अगर यह फैल जाए तो आंखों पर काले घेरे भी बना देता है. पर

अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करेंगे तो काजल फैलने की समस्या से आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

1-तैलीय त्वचा के कारण भी काजल फैलता है. इसलिए जब भी काजल लगाएं उससे पहले चेहरे को अच्छे से धो लें ताकि ऑयल निकल जाएं.

2-काजल का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे और आंखों के नीचे थोड़ा- सा पाऊडर लगा लें, जिससे स्किन ऑयली नहीं होगी और काजल भी नहीं फैलेगा.

3-आप अपनी अांखो पर शैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लैक या ग्रे कलर के ऑयशैडो लगाने से काजल को स्मौकी लुक मिलेगी. साथ ही काजल में सौम्यता भी आ आ जाएगी. 

4-यदि आपकी पलकें बहुत ऑयली हैं तो आप अपने साथ ब्लॉटिंग पेपर रख सकती हैं. जब भी आपको आपकी पलकें तैलीय लगें ब्लॉटिंग पेपर की मदद से उसे पोच लें.

5-अच्छे ब्रांड के काजल का चुनाव करें. खराब काजल जल्दी फैलते हैं और आँखों के आसपास कला निशान छोड़ जाते हैं.

6-जेल लाइनर का चुनाव करें. यह गाढ़ा होता है और बिलकुल नहीं फैलता. यह एक छोटी सी डिब्बी में आते हैं जिसे आप ब्रश से लगा सकती हैं. पेंसिल काजल की तुलना में ये ज़रा महंगे होते हैं लेकिन दिन भर टिके रहते हैं.

जानिए क्या है नारियल तेल के गुण

ये चीजे करेगी आपके कोहिनी और घुटने के कालेपन को दूर

जानिए कैसे करे अपनी बॉडी को पोलिश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -