इन तरीको से बचाये अपनी आँखों को होली के रंगों से
इन तरीको से बचाये अपनी आँखों को होली के रंगों से
Share:

होली खेलते वक्त आंखों में कुछ भी जाने का खतरा बना रहता तमाम सावधानियों के बावजूद अगर आंखों में रंग चला जाए तो जलन व लाली आम बात है. बार-बार धोने से इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाती है. 

1-होली खेलने निकलने से पहले अपनी आंखों के चारों ओर कोल्ड क्रीम की एक मोटी परत लगाएं. इसका फायदा ये होगा कि जब आप रंगों को छुड़ाएंगे तो आंखों के आस पास का रंग असानी से छूट जाएगा.

2-मुंह धोते समय गुनगुने पानी का उपयोग करें व आंखों को कस कर बंद रखें.

3-जब भी कोई रंग लगाए, उससे आंखों को बचाकर लगाने का निवेदन करें. यदि आपको लगता है कि सामने वाला आपके पूरे चेहरे पर रंग लगाने वाला है तो आप आंखों व मुंह को कस कर बंद रखें ताकि आंखों व मुंह में कुछ प्रवेश न कर पाए.

4-होली खेलते समय अपनी आंखों को कवर कर लें, सनग्लास इसके लिए सबसे काम की चीज है. हैट भी आंखों में रंग जाने से रोकता है.

5-अगर आप कार से कहीं जा रहे हैं तो कोशिश करें कि खिड़की के शीशे पूरी तरह बंद रहें क्योंकि ऐसे में पानी के गुब्बारे से आपका बचाव हो सकेगा. ये गुब्बारे आंखों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं. इनसे आई बॉल या रेटिना को काफी नुकसान होता है.

6-अच्छा हो अगर बच्चों को होली खेलने के लिए नॉन-टॉक्सिक रंगों का इस्तेमाल करने दिया जाए.

7-पानी या रंग का गुब्बारा बेहद खतरनाक होता है. गुब्बारा लगने से खून तक निकल सकता है, लेंस निकल सकता है, आंखों की रोशनी जा सकती है और आंखें खराब हो सकती हैं.

होली पर गर्भवती महिलाये रखे अपना खास ख्याल

बुखार के लिए अच्छी दवा है जीरे का पानी

टूथ ब्रश शेयर करना हो सकता है खतरनाक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -