ऐसी होती है अमेरिकी राष्ट्रपति की रिटायरमेंट के बाद की लाइफ
ऐसी होती है अमेरिकी राष्ट्रपति की रिटायरमेंट के बाद की लाइफ
Share:

अमेरिकी राष्ट्रपति रिटायर होने के बाद  भी एक शानदार और लक्जरियस लाइफ बिताते है. अमेरिका में जब कोई राष्ट्रपति रिटायर होता है तो उसे बहुत मोटी पेंशन,आफिस, स्टाफ का खर्च, जीवनभर की सुरक्षा और कई और लाभ भी मिलते है. उनकी पत्नी को खास हेल्थ इंश्योरेंस मिलती है, जिसमें हर तरह की बीमारी कवर होती है. जानिए रोचक तथ्य और भी है- 

-अमेरिका के राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद आफिस और स्टाफ के लिए सरकार पैसा देती है. करीब 70 लाख रुपए 
- जार्ज बुश ह्यूस्टन में रहते हैं. वहीं उन्होंने आफिस बना रखा है. इसका सालाना खर्च करीब डेढ़ करोड़ रुपए है. 
-बिल क्लिंटन न्यूयार्क में रहते हैं.उन्हें अमेरिकी सरकार आफिस के लिए सालाना करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का खर्च देती है.
-पेंशन और अन्य सुविधाओं के अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति लेमोजिन, मेरीन वन और एयरफोर्स वन में सवारी कर सकते हैं. 
-उन्हें वाशिंगटन में मुफ्त में महंगा किलानुमा सुरक्षा युक्त मकान उपलब्ध कराया जाता है.
-बिल क्लिंटन को आत्मकथा माई लाइफ लिखने के लिए एडवांस में दस करोड़ मिल गए.
-जार्ज बुश की किताब डिसीजन प्वाइंट्स की पहली 15 लाख प्रतियां बिकने पर उन्हें करीब पौने पांच करोड़ रुपए मिले.
-ओबामा जब 30 साल के थे तब उन्होंने किताब लिखी ड्रीम्स फ्राम माई फादर. तब ये किताब मामूली बिकती थी. जब वह राजनीति में आए तो ये कुछ ज्यादा बिकने लगी. 
-बिल क्लिंंटन ने कई साल पहले एक इंटरव्य़ू में कहा था कि जब वह व्हाइट हाउस छोड़ रहे थे तब उनके पास धन नहीं था. अब वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पूर्व राष्ट्रपति हैं. 
-अपने भाषणों से अब तक करीब 800 करोड़ की कमाई की है. उन्हें एक भाषण के लिए करीब 80 लाख रुपए मिलते हैं.

इमरान खान को 5 मानहानि के नोटिस

ईरान पर लगेंगे सबसे कड़े प्रतिबन्ध- अमेरिका

श्रीलंका में मौसम की मार बारिश से लोग हुए परेशान

सीरिया सेना को मिली बड़ी सफलता IS को खदेड़ा

चीन में सभी मस्जिदों को राष्ट्रध्वज फहराना चाहिए

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -