वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में एक महिला के अपने पास बम रखे होने की सूचना के बाद एयरबेस को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया। सूचना मिली थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्श वन के सैन्य एयरबेस ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में एक महिला के पास बम है।
गुरुवार को एयरबेस के अधिकारियों ने ट्वीट कर बताया कि शाम करीब सवा पांच बजे एक महिला जेबीए के आगंतुक नियंत्रण केंद्र पहुंची और उसने दावा किया कि उसके सीने पर बम लगा हुआ है। इसके बाद आपातकर्मियों ने वहां पहुंचकर महिला को पकड़ लिया।
हांलाकि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर से कोई विस्फोटक बरामद नहीं किया। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा के लिहाज से अब भी आपातकर्मी इलाके में डंटे हुए है औऱ वहां के रहवासियों व कर्मियों को इलाके में प्रवेश न करने की सलाह दी गई है।
वाशिंगटन डीसी से करीब 15 मील दक्षिण पूर्व में स्थित एंड्रयूज का इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रपति, विदेशमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों के लिए किया जाता है।