अमेरिकी कपंनी ने लॉन्च किया 16 Focal length वाला कैमरा
अमेरिकी कपंनी ने लॉन्च किया 16 Focal length वाला कैमरा
Share:

अमेरिका की स्टार्टअप कंपनी लाइट ने अपना एक नया कैमरा L16 लॉन्च कर दिया है. जिसमे 16 अलग-अलग Focal length वाले कैमरे लगे हुए हैं. और कंपनी का यह दवा है कि यह प्रोडक्ट DSLR camera को टक्कर देगा. यह डिवाइस दिखने में काफी अजीब है. इसके बैक साइड पर कुल 17 सर्कल हैं, जिसमे 16 कैमरों के हैं,और एक IR सेंसर का है. आपको बता दे की यह कैमरा बेहद ही खास सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें लगे सभी कैमरे अपने-अपने एंगल से फोटो खींचते हैं, जिन्हें क्लब करके एक Detail Picture बनती है. यह 52 Megapixel की High resolution image capture करता है. हर कैमरा करीब 13 megapixels का है.

इसमें तीन तरह के Focal length वाले लेंस का उपयोग किया गया हैं. इसमें 5 लेंस 35mm, 5 लेंस 70mm और 6 लेंस 150mm के हैं. डिवाइस के पीछे 5 इंच की Touch-screen दी गई है. आप इस डिस्प्ले स्क्रीन से ही Zooming, फोकसिंग और अन्य दूसरी सेटिंग कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही 35mm से 150mm तक जूम कर सकते हैं. कम रोशनी के लिए इसमें Reducing Image Nice feature दिया गया है. इसके साथ ही यूजर फोटो की एडिटिंग भी कर सकता है. कंपनी ने अमेरिका में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके लिए यूजर्स को लगभग 84,491 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, 6 नवंबर के बाद इसकी कीमत लगभग 1,10,508 रुपए हो जाएगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -