आप सभी को बता दें कि इन दिनों बिग बॉस में जमकर हल्ला मचा हुआ है सभी जगह सेलेब्स और आम लोग भिड़ते नजर आ रहेहैं. ऐसे में फिलहाल शो से उर्वशी राणा बाहर हो गईं हैं. बीते कल के एपिसोड में आपने देखा होगा कि उर्वशी घर से बेघर हो गईं हैं. ऐसे में दीपक ठाकुर के साथ घर में एक जोड़ी के तौर पर एंट्री लेने वाली उर्वशी ने अपने हिसाब से घर में खेला और अपनी सूझबूझ से खेल को खेलती रही और आगे बढ़ती रही, लेकिन कही ना कही कुछ दिनों से वह काफी खोई खोई सी नजर आ रही थी और इस कारण वह घर से बाहर हो गईं. घर से बेघर होते ही उन्होंने दीपक के बारे में बातें की और उन्होंने कहा 'दीपक जिस तरह से खेल रहे है वह काफी गलत है. वह दोगले इंसान है.'
इस दौरान उर्वशी से पूछा गया कि इन दिनों दीपक सोमी के पीछे हाथ धोकर पड़े हुए है, क्या उनकी फीलिंग्स सच्ची है? इस पर उर्वशी ने जवाब दिया, 'सोमी और उनके बीच कुछ भी नहीं है एक दिन में प्यार कैसे हो जाता है? शुरुआत से तो ये नहीं था तो अचानक से ऐसी बातें कहा से सामने आने लगी. ये उनका गेम में आगे बढ़ाने का तरीका है.' वहीं जब बात आई रोहित और सृष्टि के नाम जोड़ने की तो उर्वशी ने बात की और कहा कि 'दोनों काफी अच्छे दोस्त है और इसके अलावा दर्शक जो भी समझ रहे है वैसा कुछ भी नहीं है.'
वहीं उर्वशी ने श्रीसंथ को घंमडी बताया और जसलीन को बेवकूफ, इसी के साथ उर्वशी ने दीपिका को काफी इमोशनल बताया और उन्होंने अगली बार बिग बॉस के घर में दमदार बनकर जाने की बात की है.
बिग बॉस 12: घर में फूट-फूट कर रोये कंटेस्टेंटस, वजह बने भाईजान
बिग बॉस 12: दीपक का मुँह भी नहीं देखना चाहती यह कंटेस्टेंट
श्वेता ने खोला बिग बॉस के घर का राज, कहा- 'अकेले कमरे में मौका देखकर...'