पति को सालगिरह की बधाई देती नजर आई रंगीला गर्ल

पति को सालगिरह की बधाई देती नजर आई रंगीला गर्ल
Share:

अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अक्सर ही सभी के दिलो पर राज किया है। उर्मिला अपनी तस्वीरों को लेकर अब भी सुर्ख़ियों में छाई रहती है। बीते कल (3 मार्च) को उर्मिला ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई है। आप सभी को बता दें की उर्मिला ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी जो 2016 में की गई थी उसके बाद वे फिल्मो से भी दूर चली गई और अब फिल्मो से दूर ही है। उर्मिला ने अपने पति को सालगिरह की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है Life is truly about moments that take your breath away..sharing one of such with all of you..thanking d #almighty for millions of these n pray for many more #happyanniversary my love इसी के साथ एक तस्वीर और शेयर की है।

दोनों ही तस्वीरों में उर्मिला अपने पति के साथ है और बहुत खुश है। बीते दिनों उर्मिला का जन्मदिन भी था जिसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की थी। उर्मिला ने जब शादी की थी तब वे काफी सुर्ख़ियों में थी क्योंकि मोहसिन उनसे 10 साल छोटे है। इन्हे अक्सर ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव देखा जाता है ये अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती है। इंस्टाग्राम पर इनके 147k followers है।

करण जौहर की इस फिल्म में नजर आने वाली थी श्रीदेवी, लेकिन अब..

शाहरुख़ का नाम एक सास में लेना इस अभिनेता को लगता है पाप

पहली बार रजनीकांत और नाना के साथ काम करने पर बोली हुमा कुरैशी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -