जानिए अब कब होगी UPTET परीक्षा?, पेपर लीक की जांच के लिए STF गठित
जानिए अब कब होगी UPTET परीक्षा?, पेपर लीक की जांच के लिए STF गठित
Share:

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् (UP Basic Shiksha) द्वारा आयोजित UPTET (यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा रद्द हो चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि, परीक्षा से पहले ही गाजियाबाद, मथुरा समेत बुलंदशहर में पेपर WhatsApp पर वायरल हो गया। अब यह सब होने के बाद यूपी STF मामले की जांच कर रही है। आप सभी को बता दें कि इस मामले में यूपी ADG(कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हमने अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है। आपको यह भी बता दें कि अब परीक्षा को एक महीने के अंदर फिर से करवाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों पारियों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस मामले में यूपी के शिक्षा मंत्री डॉ। सतीश द्विवेदी ने कहा, 'पेपर लीक की सूचना पर दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। दोबारा एक महीने के अंदर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी। STF पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी। इस बार UP-TET में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।'

दूसरी तरफ ADG (लॉ एंड ऑडर) प्रशांत कुमार और ACS बेसिक शिक्षा दीपक कुमार का कहना है , 'लखनऊ से 4, मेरठ से 3, वाराणसी और गोरखपुर से 2, कौशांबी से एक, प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है। यूपी के अलावा बिहार के भी लोग शामिल हैं।'

मथुरा में जारी हुआ अलर्ट, ईदगाह में जलाभिषेक का है ऐलान

UP: फतेहपुर में गैस के गुब्बारों में हुआ विस्फोट, बच्चे घायल

एक गलती और रद्द हो गई UPTET की परीक्षा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -