यूपी मण्डी परिषद परीक्षा नतीजें घोषित, ऐसे देंखे परिणाम
यूपी मण्डी परिषद परीक्षा नतीजें घोषित, ऐसे देंखे परिणाम
Share:

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद (संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगितात्मक एग्जाम-2018 के नतीजें घोषित कर दिए है। कमिशन ने विज्ञापन संख्या 05-परीक्षा/2018 के अंतर्गत आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) और कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) तथा अन्य पोस्ट के लिए एडमिशन एग्जाम का आयोजन 30 मई 2019 को किया था। जो कैंडिडेट्स UPSSSC मण्डी परिषद एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आयोग आधिकारिक पोर्टल, upsssc.gov.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये सीधे लिंक से देख सकते हैं।

कैंडिडेट्स को अपना यूपीएसएसएससी मण्डी परिषद परीक्षा नतीजें देखने के लिए आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करने के पश्चात् न्यूज एवं अलर्ट्स सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। तत्पश्चात, नये पेज पर दिये गये लिंक पर फिर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात् नये पेज पर अपने पंजीकरण नंबर, जन्म-दिनांक, जेंडर आदि विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके पश्चात् केंडिडेट अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख पाएंगे। परिणाम का प्रिंट आउट लेने के पश्चात् कैंडिडेट्स सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए सेव कर लेनी चाहिए।

इस लिंक से देखें नतीजे: http://upsssc.gov.in/Online_App/Results.aspx?ID=78&Result_Type=P&Exam_Code=7&Advt_Code=719&Dept_Code=446&Post_Code=1&OnlyIntview=No

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद (संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगितात्मक एग्जाम-2018 का विज्ञापन दिसंबर 2018 में जारी किया था। अप्लाई करने की प्रक्रिया 26 दिसंबर तक चली थी। परीक्षा का प्रोग्राम 30 मई 2019 को किया गया था तथा आंसर की 3 जून 2019 को जारी किये गये थे। इसके पश्चात् नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया गया। राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद (संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की भर्ती प्रक्रिया के जरिये मण्डी निरीक्षक, मण्डी पर्यवेक्षक, लेखा लिपिक, कनिष्ठ सहायक तथा आशुलिपिक के टोटल 284 पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाना है।

तमिलनाडु में भी जल्द खुल सकते है स्कूल

देश के इन मंत्री की याद में मनाया जाता है शिक्षा दिवसकॉलेजों में दाखिले का आज है अंतिम दिन

सीबीएसई स्कूलों को KAMP-NASTA पंजीकरण के लिए मिला नोटिस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -