UPSC भर्ती परीक्षा
UPSC भर्ती परीक्षा
Share:

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 65 पदो के लिए भर्ती निकाली है। डाइरेक्टर,प्रोफेसर,अससोसिएट प्रोफेसर आदि पोस्ट के लिए भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 27/8/2015 के पहले ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे आयु सीमा,चयन प्रक्रिया,शैक्षणिक योग्यता,आवेदन कैसे करे ये सारी जानकारी नीचे दी गई है।

UPSC भर्ती जानकारी:
कुल पोस्ट: 65
पोस्ट का नाम:
1. डाइरेक्टर: 1 पोस्ट
2. प्रोफेसर: 2 पोस्ट
3. असोसिएट प्रोफेसर: 10 पोस्ट
4. जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर: 04 पोस्ट
5. डिप्टी असिस्टेंट डाइरेक्टर: 09 पोस्ट
6. सीनियर मीनिंग जिओलोजिस्ट: 07 पोस्ट
7. शिप सर्वेयर कम डिप्टी डाइरेक्टर जनरल्स(टेक्निकल): 05 पोस्ट
8. डिप्टी डाइरेक्टर जनरल: 02 पोस्ट
9. साइंटिस्ट: 03 पोस्ट
10. रिसर्च ऑफिसर: 02 पोस्ट
11.प्रिन्सिपल: 10 पोस्ट
12. असिस्टेंट प्रोफेसर: 10 पोस्ट

आयु सीमा: पोस्ट 1 के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल,पोस्ट 2,8 के लिये 50 साल,पोस्ट 7 के लिये 45 साल, पोस्ट 4,5,9,10,12 के लिये 35 साल पोस्ट 3 के लिये 45/50 साल, पोस्ट 11 के लिये 40 साल होना चाहिये। एससी,एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाती है।

योग्यता: उम्मीदवार के पास पोस्ट 1 के लिये बेचलर डिग्री वेटेरिनरी साइंस मे होना चाहिये, पोस्ट 2 के लिये एमएससी डिग्री एग्रीकल्चर केमिस्ट्री मे होना चाहिये,पोस्ट 3 के लिये पीएचडी डिग्री पोलिटिकल साइंस/मेथेमेटिक्स/बीई/बीटेक/एमी/एमटेक/कंप्यूटर साइंस मे डिग्री होना चाहिये।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को भर्ती टेस्ट देना पड़ेगा।  

एप्लिकेशन फीस:एससी/एसटी/पीएच महिलाओ के लिये कोई फीस नही है। बाकी उम्मीदवारों के लिये 25 रूपये फीस है।

कैसे करे आवेदन: योग्य उम्मीदवार www.upsconline.nic.in वेबसाइड पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है 27-08-2015 के पहले।

ऑनलाइन आवेदन के कुछ निर्देश:

  •    आवेदन के पहले उम्मीदवार को फोटो और हस्ताक्षर स्केन कर लेना चाहिये।
  •     www.upsconline.nic.in वेबसाइड खोले।
  •    Online Recruitment Application पर क्लिक करे।
  •    New Registration पर क्लिक करे।
  •     सारी जानकारी अच्छे से भरे और फार्म सम्मिट करे।
  •     रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड नोट करे।
  •    शैक्षणिक योग्यता और वर्क एक्सपीरियंस भरे।
  •     फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे।
  •     सम्मिट बटन पर क्लिक करे।

महत्वपूर्ण तारीख:

 फार्म भरने की आखरी तारीख: 27-08-2015
 आखरी तारीख एप्लिकेशन का प्रिंट आउट निकालने की: 28-08-2015

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -