कुशवाह बोले-चर्चा से भाग रहा है विपक्ष
कुशवाह बोले-चर्चा से भाग रहा है विपक्ष
Share:

नई दिल्ली :  नोटबंदी को लेकर यूं भले ही विपक्षी दल सदन में चर्चा करने की जिद पर अड़ा हुआ हो लेकिन केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाह का कहना है कि सरकार तो चर्चा करने के लिये तैयार है, परंतु विपक्ष चर्चा करने से भाग रहा है। उपेन्द्र का आरोप है कि विपक्ष के पास कुछ कहने के लिये नहीं है और यही कारण है कि वह जानबुझकर चर्चा में हिस्सा लेने से कतरा रहा है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने नोटबंदी की है और इसके बाद से लोकसभा तथा राज्यसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा कर रखा है। विपक्ष नोटबंदी के मामले में सरकार से बात करना चाहता है। विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुये केन्द्रीय मंत्री कुशवाह ने कहा है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिये तैयार है परंतु विपक्षी दल शोर शराबा कर चर्चा से भाग रहा है।

कुशवाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ इसलिये की क्योंकि उन्होंने मोदी की नोटबंदी को अपना समर्थन दिया है। कुशवाह का कहना है कि नीतीश ने अच्छी पहल का समर्थन किया है, उन्हें राजनीति में घसीटने की जरूरत नहीं है।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -