समय के साथ अपने रिज्यूमे को करे अपडेट, जाने ख़ास टिप्स
समय के साथ अपने रिज्यूमे को करे अपडेट, जाने ख़ास टिप्स
Share:

हर बातो को समय के साथ बदलना या अपडेट होना आवशयक होता है उसी प्रकार आपका रिज्यूमे जो की आपके करियर की जन्मपत्री है अपडेट करने और नए ढंग से प्रेजेंट करने की आवश्यकता है अपना रिज्युमे

सबसे पहले रिज्यूमे लिखते वक़्त ये बात का  कि  आप अपने रिज्युमे में  मैं का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. ये आपका रिज्यूम है आप खुद को मैं लिखकर संबोधित नहीं कर सकते हैं. साथ ही साथ  ध्यान रखे कि अपनी बातों को टुकड़ों-टुकड़ों में लिखने की बजाय पूरे वाक्य में लिखें. सेन्टेंस फ्रेगमेंट की जगह फुल सेन्टेंस का इस्तेमाल करें अपनी बातों को कड़ी सरकारी भाषा में न लिखने का नियम तोड़ें.

ऐसा नियम तोड़े जो आपको अपने रिज्युमे में अपने करियर के प्रति मोटिवेशन व्यक्त करने के लिए मना करता है या फिर आप अपने करियर में नया क्या करना चाहते हैं ये लिखने के लिए मना करता है.अपने बोरिंग रिज्युमे को अपनी भाषा में लिखकर उसे इंटरेस्टिंग बनाएं. अपनी स्किल्स को अपने रिज्युमे में लिखने का नियम तोड़ें. सभी एप्लीकेंट्स एक जैसी स्किल्स बताते हैं जिससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पडता. टेक्नोलॉजी के अलावा अन्य स्किल्स को बताने की बजाय आपने क्या हासिल किया है ये बताएं. आपकी जॉब टाइटल या पढ़ाई के आधार पर लोगों को न सोचने दें कि आपने जीवन में क्या हासिल किया है. आप जीवन में क्या काम कर सकते हैं ये आपका जॉब टाइटल तय नहीं करेगा.

कभी भी अपने रिज्यूमे को ज्यादा स्पेसिफ़िएड नहीं लिखे  जैसे की ऑपरेशन, सेल्स, मार्केटिंग या कस्टमर सर्विस जैसी चीजें लिखने से बचें. ये सब लिखना बहुत पुराना हो गया है. ये तय करें कि आपको क्या करना पसंद करें और उसी हिसाब से जॉब ढूंढें. इस बात का भी ध्यान रखे कि जो आपसे कहता है कि आप अपने जॉब टाइटल और स्किल्स से ज्यादा कुछ नहीं और आपको उन्हीं के पीछे छुपे रहना चाहिए. जो की गलत है 

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बेहद ही आवश्यक प्रश्न उत्तर

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बेहद ही आवश्यक प्रश्न उत्तर

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर के साथ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -