ये लग्जरी एसयूवी मिलेंगे बहुत कम कीमत में
ये लग्जरी एसयूवी मिलेंगे बहुत कम कीमत में
Share:

मॉरिस गैराज यानी एमजी मोटर्स की देश की पहली ‘आवाज से कंट्रोल’ होने वाली  पहली एसयूवी हेक्टर आज लांच होने जा रही है. एमजी की यह पहली एसयूवी होगी, जो भारत में लांच होगी. इस एसयूवी में 2.0 लीटर का फिएट का डीजल इंजन होगा, वहीं इसका डुअल क्लच के साथ पेट्रोल इंजन भी लांच किया जाएगा. पहले ही हेक्टर की तस्वीरें मार्केट में लीक हुई हैं. 

TVS Radeon है दमदार, मात्र 8999 रु देकर लाएं घर

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मई को लांच होने वाली हेक्टर के अब तक केवल दो ही वेरियंट स्पॉट हुए हैं. टॉप वेरियंट में एक्सटीरियर में कई जगहों पर क्रोम फिनिश मिलेगी. वहीं लोअर वेरियंट में ग्रिल, लोअप बंपर और विंडो लाइन पर सिल्वर टच मिलेगा. लोअर वेरियंट में सिंगल टोन अलॉय मिलेगा, बकि टॉप वेरियंट में डुअल टोन अलॉय होगा. लोअर वेरियंट में ब्लैक हेक्सागोनल मेश ग्रिल मिलेगी. इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल  और इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डे लाइ, रूफ रेल्स, ORVM ग्राहको को मिलेगा.

Benelli TNT 300 और 302R की कीमत में 60,000 रु का डिस्काउंट

अगर हम बात करे इसके इंजन कि तो इसमें फिएट का 2.0 लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन मिलता है, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. वहीं पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ मिलेगा, जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा. पेट्रोल मोटर के साथ डीसीटी यानी डुअल क्लच ट्रांसमिशन का फीचर मिलेगा. पेट्रोल इंजन के साथ सेमी हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा. फीचर्स की बात करें, तो इसमें इमरजेंसी कॉल्स, 17 इंच के टायर, व्हीकल स्टेटस, सनरूफ, टेलगेट और डोर लॉक के लिए रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे. वहीं इसके साथ 360 डिग्री का कैमरा, ऑटो डे-नाइट लाइट IRVM, 7 इंच फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ी सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे. वहीं इसमें ऐसी कई खासियतें होंगी, जो 60 लाख की कीमत वाली कारों में मिलते हैं. एमजी हैक्टर की कीमत की बात करें, तो ऑन रोड कीमत 18 से 20 लाख रुपये के बीच इसके टॉप वेरियंट की हो सकती है.

bajaj की इन दोनों बाइक्स का है आपस में मुकाबला

जल्द मिलेगा शानदार माइलेज, बाजार में पेश हुई फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर

ये तीन Scooter है सभी की पसंद, जानिए फीचर    

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -