चन्द्रमा और मंगल देव को प्रसन्न करने के यह है कुछ उपाय, होगी सारी मुसीबते दूर
चन्द्रमा और मंगल देव को प्रसन्न करने के यह है कुछ उपाय, होगी सारी मुसीबते दूर
Share:

मंगल को नवग्रहों में सेनापति का दर्जा दिया गया है. वही  मंगल शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है. इसके अलावा इसका मुख्य तत्त्व अग्नि तत्व है और इसका मुख्य रंग लाल है. वही इसकी धातु ताम्बा है और जौ लाल मसूर आदि इसकी दान के अनाज है. इसकी राशियां मेष और वृश्चिक हैं. मंगल मकर राशी में उच्च के होते है और कर्क राशी में नीच के होते हैं. इसके अलावा चन्द्रमा पीड़ित होने पर मन खराब होने के साथ-साथ आत्मविश्वास और साहस भी कमजोर हो जाता है.वही  व्यक्ति अक्सर कर्ज और मुकदमेबाजी में फंसा रहता है.

चन्द्रमा और मंगल देव को कैसे करें प्रसन्न?

- मंगलवार का उपवास रखें और इस दिन नमक का सेवन न करें.
- नित्य प्रातः और सायंकाल हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- सोमवार के दिन एक लोटे में कच्चा दूध काला तिल और पानी  मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
- सोमवार के दिन शाम के समय सफेद वस्तुओं का दान जरूरतमंद स्त्रियों को करें.
- मंगल के मंत्र का जाप मध्य दोपहर करने से मंगल का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है.

चन्द्रमा का मन्त्र

- ॐ सोम सोमाय नमः
- और नमः शिवाय मन्त्र का यथा सम्भव जाप करें

मंगल के मंत्र

- ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
- धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम
कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगल प्रणमाम्यहम

यदि आप रोज बिना भूले करें यह 5 काम तो दिखने लगेंगे खूबसूरत

धनवान बनने से लेकर प्रेतात्माओं को बुलाने तक एक ही टोटका काम करता है, जानिये क्या है वह

स्वस्थ रहने के लिए आजमाए यह अनोखे टोटके

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -