यूपीए सरकार ने नहीं किया था सर्जिकल स्ट्राइक
यूपीए सरकार ने नहीं किया था सर्जिकल स्ट्राइक
Share:

नई दिल्ली : भले ही कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया हो लेकिन इस दावे को झूठा करार दे दिया गया है। भारतीय सेना के पूर्व डीजीएमओ विनोद भाटिया ने कहा है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तो हुई थी लेकिन इन्हें सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कहा जा सकता।

गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये यह बताया था कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में भी पीओके में तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक किये गये थे। सुरजेवाला का यह बयान हाल ही में हुये सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सामने आया था।

भारतीय सेना के पूर्व डीजीएमओ भाटिया ने कहा है कि उस वक्त की कार्रवाई अलग थी और वर्तमान में हुई कार्रवाई अलग है। उन्होंने यह भी बताया कि वे इस मामले को स्पष्ट कर देना चाहते है। हालांकि भाटिया का यह भी कहना था कि यूपीए सरकार के दौरान आतंकियों के खिलाफ हुई कार्रवाई सीमा के इस पार हुई थी। मालूम हो कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब कांग्रेस समेत अन्य कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा सबूत मांगे जा रहे है।

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले आज के जयचन्द

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -