अनाथालय में छोटी सी बच्ची को चिमटे से जलाया, वार्डन हुई निलंबित
अनाथालय में छोटी सी बच्ची को चिमटे से जलाया, वार्डन हुई निलंबित
Share:

आजकल बढ़ते जा रहे अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है उस मामले में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक निजी अनाथालय में एक तीन साल की बच्ची को गर्म चिमटे से दागने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक आरोप पर अनाथालय की वार्डन को निलंबित कर दिया गया है और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. वहीं अब मामले में जांच जारी है. खबरों के अनुसार जिला प्रोब्रेशन अधिकारी ने कहा है कि ''कुछ बच्चियां आपस में लड़ाई कर रही थी, जिसमें ये हादसा हुआ था.''

वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिस वक्त से घटना हुई वहां वार्डन मौजूद थी इसलिए उसे निलंबित कर दिया गया है और पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुये जांच आरम्भ की है. इस मामले में वहां की मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि, अनाथालय का नाम 'काशी अनाथालय' है और वह वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के लाहुरावीर में स्थित है.

वहीं प्रोबेशन अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच गहनता से करवाई जा रही है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि, ''उन्हें किसी शख्स ने फोन कर सूचना दी थी कि उक्त अनाथालय में एक तीन साल की बच्ची को जलाया गया है. सोशल मीडिया पर तस्वीर देखने के बाद प्रोबेशन अधिकारियों ने पुलिस को संपर्क किया. जांच करने के बाद पता चला है कि अनाथालय में 45 बच्चियां रहती हैं. जिनमें हर उम्र की बच्ची शामिल है. जांच अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि खेल के दौरान हुई झगड़े में एक बड़ी बच्ची ने छोटी बच्ची को जला दिया है.''

सास ने नई नवेली बहु से कहा- 'यहाँ रहना है तो ससुर और जेठ की मालिश करो वरना....'

सोनीपतः जमीन विवाद मामले में इमाम और उनकी पत्नी का मर्डर

ज्वेलर को गोली मार लूटे 25 लाख रूपये

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -