क्रिकेट : UP की रणजी टीम का हुआ ऐलान

कानपुर : भारतीय टीम के मशहूर और शानदार गेंदबाज प्रवीण कुमार को उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) ने मध्‍यम कप्‍तान का कार्यभार सौपते हुए रणजी टीम का ऐलान कर दिया है। उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रमुख बल्लेबाज मोहम्मद कैफ और गेंदबाज आर पी सिंह पहले ही उत्तर प्रदेश से दूर हो गए है।

वही कैफ आंध्र प्रदेश से और आरपी गुजरात की तरफ से खेल रहे है। जबकि पूर्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले फ़िलहाल केवल दो खिलाड़ी प्रवीण कुमार और पीयूष चावला ही उत्तर प्रदेश की टीम में बचे है। यूपीसीए के मीडिया प्रभारी एए खान तालिब जरिये जारी सूची के अनुसार प्रवीण कुमार कप्तान तथा एकलव्य द्विवेदी उपकप्तान होंगे।

टीम :-
प्रवीण कुमार (कप्तान), एकल्वय द्विवेदी (उप कप्तान), उमंग शर्मा, मोहम्मद सैफ, तन्मय श्रीवास्तव, हिमांशु अश्नोरा, अलमास शौकत, सरफराज खान, अक्षदीप नाथ, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, इसरार खान, कुदलदीप यादव, सौरव कुमार और डी पांडेय है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -