एम्बुलेंस में तस्करी कर ले जाई जा रही थी एक करोड़ की अवैध शराब, यूपी पुलिस ने की जब्त
एम्बुलेंस में तस्करी कर ले जाई जा रही थी एक करोड़ की अवैध शराब, यूपी पुलिस ने की जब्त
Share:

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने शुक्रवार रात चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही कर हरियाणा, पंजाब एवं दिल्ली की तरफ से आठ अलग-अलग वाहनों में तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की ढाई हजार से ज्यादा पेटी जब्त की हैं, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ दस लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी गई है. 

पुलिस ने इनकी तस्करी करने वाले दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि तस्कर एंबुलेंस के जरिए तस्करी कर रहे थे, किन्तु जांच के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि, ‘दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर कोसीकलां थाना क्षेत्र में एक स्कोर्पियो कार, एंबुलेंस गाड़ी, हुण्डई गेट्ज़ और एक ट्रक से 1180 पेटी व 216 बोतल शराब जब्त की गई है. जिसका दाम 50 लाख बताया गया है. इसी प्रकार, शेरगढ़ में 950 पेटी शराब एक ट्रक से जब्त की गई. शेरगढ़ में ही एक स्कोर्पियो भी पकड़ी गई. दोनों वाहनों में 40 लाख का माल लाया जा रहा था.’ 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘इसी तरह से मांट क्षेत्र में एक ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार से कुल 390 पेटी मिली हैं. यह शराब 20 लाख की बताई जा रही है. नौहझील में दो लोगों से साढ़े छह हजार की 130 क्वार्टर देशी शराब जब्त की गई है. इन चारों मामलों में कुल 10 लोगों को पकड़ कर जेल पहुंचा दिया गया है.’ 

 

मई में पिछले साल के मुकाबले 78 फीसदी घट गया भारत का आयलमील निर्यात

विदेशों से आयात सस्ता होने के कारण कपास के भाव पर पड़ा सीधा असर

दालों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सख्त हुई केंद्र सरकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -