मंत्री के रिश्तेदार से खुलेआम झपटा फ़ोन, मामला हुआ दर्ज
मंत्री के रिश्तेदार से खुलेआम झपटा फ़ोन, मामला हुआ दर्ज
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधी बेखौफ हैं. अपराधियों ने इस बार राज्य सरकार के एक मिनिस्टर के संबंधी को निशाना बनाया है. अपराधियों ने मिनिस्टर के संबंधी तथा नेवी में अफसर का फ़ोन छीन लिया. पुलिस ने मामला दायर कर अपराधियों की खोजबीन आरम्भ कर दी है. लखनऊ के विभूति खंड थाना इलाके के विभव खंड रहवासी योगेंद्र कुमार नेवी में अफसर हैं. देर रात करीब 9:00 बजे वह सड़क पर टहलते हुए फ़ोन पर बात कर रहे थे. इसके चलते बाइक सवार लुटेरे ने उनका फ़ोन छीनकर वहा से फरार हो गए. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है. 

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन आरम्भ कर दी है. साथ ही मामला दायर कर आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी खंगालना आरम्भ कर दिए हैं. कार्यवाहक इंस्पेक्टर इंचार्ज विभूति खंड रमेश चंद पांडे के अनुसार, विभव खंड का रहवासी योगेंद्र कुमार नेवी में बड़े पद पर हैं. भोजन करने के पश्चात् रात 9:00 बजे के लगभग वह फ़ोन पर बात करते हुए टहल रहे थे. पीछे से बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर उनका फ़ोन छीनकर ले गए. हंगामा मचाते उन्होंने कुछ दूर तक पीछा भी किया. किन्तु आरोपी तेज गति से भाग निकले. 

पीड़ित योगेंद्र कुमार राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का नजदीकी संबंधी बताए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, योगेंद्र डॉ दिनेश शर्मा की भांजी मानवी शर्मा के पति हैं. वह कठौता झील के समीप विभव खंड में परिवार संग रहते हैं. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. वही अब पुलिस द्वारा पुरे मामले की जांच की जा रही है, तथा बदमाशों की तलाशी लगातार की जा रही है.

कौन होगा बंगाल कांग्रेस का नया अध्यक्ष ? सोनिया को लिखी चिट्ठी में 'अधीर रंजन' का नाम

राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- युवाओं की समस्याओं का समाधान दे मोदी सरकार

दलित वर्गों को जबरन गलत मामलों में फंसाया जा रहा है: मायावती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -