माँ के इलाज के लिए नहीं मिली एसआई को छुट्टी, लगा ली फांसी
माँ के इलाज के लिए नहीं मिली एसआई को छुट्टी, लगा ली फांसी
Share:

आजकल आने वाले अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की शहर कोतवाली का है जहाँ तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) ने अपने सरकारी आवास में शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में मिली सूचना के आधार पर सदमे में आई उसकी बीमार मां की भी मौत हो गई. जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक एसआई रमाकांत सचान (59) के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर उसके चाचा अविनाश सचान और दामाद जसवंत सचान कोतवाली आए और उन्होंने इस मामले में बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पुलिस के जरिए उन्हें मिली थी. वहीं बताया जा रहा है कि रमाकांत की मां काफी समय से बीमार चल रही थी.

अब परिजनों ने यह आरोप लगाया कि, ''रमाकांत बीमार मां के इलाज के लिए छुट्टी मांग रहे थे, लेकिन मालखाने का चार्ज छोड़ने से पहले उसे छुट्टी नहीं दी गई, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.'' वहीं इस बारे में बात करते हुए कोतवाल विपिन कुमार त्रिवेदी ने बताया कि, ''एसआई पिछले पांच सालों से यहां तैनात था. प्रयागराज ट्रांसफर होने पर उसने तीन साल का चार्ज दे दिया था और दो साल का चार्ज बाकी था. रमाकांत पर चार्ज छोड़ने का कोई दबाव नहीं था.''

वहीं आगे उन्होंने यह भी कहा कि, ''कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव निवासी एसआई रमाकांत सचान ने शुक्रवार सुबह आठ बजे के करीब रोजाना की तरह अपना काम किया. इसके बाद वे कोतवाली परिसर में बने अपने सरकारी आवास में पहुंचे और वहां पंखे की हुक से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.''

बिहार: बिस्किट लेने गई मासूम के साथ दुकानदार ने की छेड़छाड़, पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

5 दिनों से बाप की लाश के साथ सो रहा था बेटा, आधा गल चुका था शव

कोटा में युवती का अपहरण के बाद रेप, फिर जबरदस्ती बना दिया मुस्लिम और....

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -