नए सिरे से होगा यूपी में वक्फ बोर्ड का गठन
नए सिरे से होगा यूपी में वक्फ बोर्ड का गठन
Share:

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मुस्लिम वक्फ बोर्ड का गठन हो सकता है। ऐसा सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड पर लगने वाले भ्रष्टाचार के आंदोलन के बाद हो सकता है। इस हेतु शासन से प्रस्ताव मांगा गया है। प्रदेश के वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने इस मामले में कहा है कि इस मामले में कई तरह के सुझाव सामने आए हैं। सरकार की ओर सुझाव दिया गया है कि दोनों ही वक्फ बोर्ड का आपस में मिलान हो जाए।

शिया वक्फ की लगभग 100 इकाइयां हैं जिनमें शिया वक्फ की लगभग 15 इकाइयां होने की अनिवार्यता मानी गई है। उनका कहना था कि इस समय सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 1 लाख 24 हजार वक्फ इकाईयां शामिल हैं तो दूसरी ओर शिया वक्फ बोर्ड के पास 5 हजार से अधिक इकाईयां नहीं हैं। सरकार ने इस मामले में प्रस्ताव मांगा और कहा कि विधिविभाग इस मामले में सारा परीक्षण कर लेगा।

यदि वह प्रस्ताव देता है तो फिर इस पर कार्य किया जाएगा। दोनों को लेकर संयुक्त बनाने पर भी चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष की पदस्थापना दोनों ही बोर्ड के सदस्यों में से कर दी जाएगी। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारुकी ने सरकार के निर्णय की सराहना की है।

शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने बताया मुगल शासकों को अय्याश

अवैधरूप से रहने वाले बांग्लादेशी शरणार्थियों ने बढ़ाई यूपी में परेशानी

धर्म का असली मतलब शायद आप भी नहीं जानते

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -