यूपी चुनाव: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंच से पढ़े गीता के श्लोक, बोले- हम सबसे पहले इंसान
यूपी चुनाव: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंच से पढ़े गीता के श्लोक, बोले- हम सबसे पहले इंसान
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इससे पहले कांग्रेस ने सूबे में प्रतिज्ञा यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस का प्रतिज्ञा रथ गुरुवार को धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचा, मगर यहां कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल, यहां कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी मंच पर चढ़कर वेद और श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक पढ़ने लगे. 

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि, चुनाव आने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिंदू मुसलमान के मुद्दे को हवा देने लगती है. भाजपा ही है, जो कहती है, कि ये उस जाति का है, ये उस धर्म का है. यह पाकिस्तानी है, यह हिंदुस्तानी है. ऐसे लोग आ गए हैं सियासत में कि क्या कहूं.  किन्तु हमें इसके बाद भी घमंड है कि हमारे इस बांदा जिला और चित्रकूट जिले में इसका कभी कोई असर नहीं पड़ा है और ना ही आगे पड़ेगा.सिद्दीकी ने कहा, जब भी कोई काम शुरू किया जाता है, तो श्री गणेश होता है. चूँकि यह हमारी प्रतिज्ञा की पहली जनसभा है. यानी हम यहां से श्री गणेश कर रहे हैं.

सिद्दीकी ने आगे कहा कि, जब श्रीगणेश किया जाता है, यदि अरबी में मान लें, तो हमारे कोई मुसलमान भाई बैठे होंगे, तो हम कहते हैं. बिस्मिल्ला हि रहमाने रहीम और हमारे हिंदू भाई क्या कहते हैं कि हम श्री गणेश करते हैं. श्री गणेश किस तरह करते हैं गणेश वंदना से और गणेश वंदना क्या है कि 'गजानन भूत गणाधि सेवितं कपित्थ जंबू फल चारु भक्षणं उमा सुतं शोक. विनाश कार्यकमं नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम'.  कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, अरे आप क्या हिंदू मुसलमान करते हो. हम सबसे पहले इंसान हैं.

विश्व कप प्रशंसक आवास के प्रबंधन के लिए कतर ने ACCOR के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर

30 अक्टूबर को देहरादून आएँगे गृहमंत्री अमित शाह!

'समीर वानखेड़े की जाति महत्वपूर्ण या उनका ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ लड़ना ?'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -