यूपी में सत्ता में आई कांग्रेस तो किसानों से खरीदेगी गोबर
यूपी में सत्ता में आई कांग्रेस तो किसानों से खरीदेगी गोबर
Share:

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बहुत संघर्ष कर रही है. प्रियंका समाज के सभी श्रेणियों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं. प्रदेश में प्रियंका गांधी महिलाओं तथा किसानों को मसलों के लेकर बहुत मुखर रही है. लिहाजा अब कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव में किसानों से एक बड़ा वादा किया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि यदि पार्टी सरकार में आती है तो वह किसानों से गोबर खरीदेगी. क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ये स्कीम लागू की है तथा इससे किसानों को बहुत लाभ प्राप्त हो रहा है.

वही कांग्रेस ने यूपी में किसानों से गोबर खरीदने के लिए छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गोधन न्याय स्कीम लागू करने का वादा किया है. जिससे अन्नदाताओं को बेसहारा पशुओं की दिक्कत से छुटकारा प्राप्त हो सके. कांग्रेस के सीनियर पर्यवेक्षक तथा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल श्वेत चिट्ठी जारी करने के पश्चात् यह ऐलान किया. जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात् वह अन्नदाताओं से गोबर खरीदेगी तथा इससे किसानों की आय बढ़ाने में सहायता प्राप्त होगी.

इसके साथ ही बघेल ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर किसानों के साथ विश्वासघात करने का इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों की गलत नीतियों की वजह से किसानों की आय दोगुनी होने से दूर खेती की लागत और बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि गायों को लेकर उत्तर प्रदेश में बहुतफी राजनीति हुई, मगर हालात यह है कि बेसहारा पशुओं की वजह से प्रदेश के किसान अपनी फसलों को नहीं बचा पा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गोशालाओं में गायें मर रही हैं.

चरणजीत चन्नी ही होंगे कांग्रेस के CM फेस, जानिए सोनू सूद ने कैसे दिए संकेत, Video

यूपी चुनाव में पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, टिकट बंटवारे पर बैठक में हुए शामिल

यूपी चुनाव: क्या अयोध्या में 'मोदी की काशी' जैसा करिश्मा कर पाएंगे योगी आदित्यनाथ ?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -