जब सड़क मार्ग से झांसी पहुंची मायावती
जब सड़क मार्ग से झांसी पहुंची मायावती
Share:

दतिया : इसे समय का फेर कहिये या चुनाव आयोग की सख्ती कि बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शनिवार को चार्टर्ड प्लेन से दतिया पहुँचने के बाद भी उन्हें जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण झाँसी की चुनावी रैली में सड़क मार्ग से जाकर शामिल होना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि इन दिनों उत्तरप्रदेश में चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है. शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती को झांसी जिले के प्रदर्शनी मैदान में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करना था.इसके लिए वे अपने चार्टर्ड प्लेन से दोपहर करीब सवा एक बजे दतिया हवाई पट्टी पर उतरी. तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें हेलिकाॅप्टर से झांसी जाना था.एक दिन पहले शुक्रवार को उनका हेलिकाॅप्टर भी दतिया हवाई पट्टी पर आ गया था. लेकिन एन वक्त तक झांसी जिला प्रशासन ने उन्हें हेलिकाॅप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी.

बताया जा रहा है कि वे करीब 15 मिनट तक दतिया हवाई पट्टी पर खड़े चार्टर्ड प्लेन में बैठकर अनुमति मिलने का इंतजार करती रही. लेकिन जब अनुमति नहीं मिली तो वे एक कार में बैठकर सड़क मार्ग से कर द्वारा झांसी के लिए रवाना हो गई.

यह भी पढ़ें 

अखिलेश का माया पर प्रहार, कहा बीजेपी के साथ मना चुकी है कई बार रक्षाबंधन

मायावती खेल रही दलित और मुस्लिम वोट बैंक कार्ड, केंद्रीय मंत्री नायडू ने किया विरोध

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -