सपा पर बरसे सीएम योगी, बोले- 'दंगाइयों को टिकट देकर सपा प्रदेश में फिर से...'
सपा पर बरसे सीएम योगी, बोले- 'दंगाइयों को टिकट देकर सपा प्रदेश में फिर से...'
Share:

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा अब भी आपराधिक, माफियावादी तथा तमंचावादी मानसिकता से उबर नही पाई है। उन्होंने बताया कि दंगाइयों तथा दोषियों को टिकट देकर समाजवादी पार्टी राज्य में फिर से 2017 से पहले वाला माहौल बनाने के प्रयास में है। मगर लोग एक बार फिर इसे स्वीकार नही करेगी।

बुधवार को सीएम ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि 2017 से पहले राज्य में वंशवाद तथा परिवारवाद की प्रवृत्ति शासन कर रही थी। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2017 में जो संकल्पपत्र जारी किया था उसमें राष्ट्रवाद, सुशासन तथा विकास मसला बनाया था। उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में उनकी सरकार ने राज्य में सुरक्षा का माहौल दिया जो समाप्त नही होने दिया जाएगा।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि चुनाव सबको लड़ना चाहिए, चुनाव में उतरने का सबको अधिकार है। उन्होंने बताया कि हमारी भी कामना है कि वो पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बनें। उन्होंने कहा कि मगर एक बात साफ़ हो गई है समाजवादी पार्टी प्रथम सूची जारी करने के पश्चात् की बैकफुट पर है। दूसरी सूची जारी करने से डर रही है, दूसरी सूची जारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। उन्होंने बताया कि अखिलेश ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के दंगाइयों तथा पलायन के जिम्मेदार व्यक्तियों को टिकट दिया है। उनके पास इसका की जवाब नहीं है।

एंट्रिक्स-देवास डील पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला, कांग्रेस पर क्यों लगे फर्जीवाड़े के आरोप ?

कब्रिस्तान और मदरसों की बॉउंड्री बनवाएगी राजस्थान सरकार, CM गहलोत ने किए कई बड़े ऐलान

'लड़की हैं तो क्या, टिकट दे दें ..', लड़की हूँ लड़ सकती हूँ अभियान पर बोलीं कांग्रेस नेता शहला अहरारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -