गोंडा एसिड अटैक: CM योगी ने SP को चेतावनी देते हुए किया 5 लाख रुपए की मदद का एलान
गोंडा एसिड अटैक: CM योगी ने SP को चेतावनी देते हुए किया 5 लाख रुपए की मदद का एलान
Share:

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीते दिनों 3 सगी बहनों पर एसिड अटैक हुआ और उसके बाद से इस मामले में सियासत की जंग शुरू हो गई है। अब हाल ही में मिली जानकारी के तहत इस मामले को देखते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने सख्त रैवया अपना डाला है। जी दरअसल उन्होंने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने का निर्देश भी दे दिया है। उन्होंने कहा है 'घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।'

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है। जी दरअसल मुख्यमंत्री ने इस दौरान एसपी गोंडा को चेतावनी भी दी है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अब बात करें पूरे मामले के बारे में तो गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के पक्कापुर में घर में सो रहीं 3 बहनों पर एक शख्स ने एसिड फेंक दिया था। बीते मंगलवार देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में शख्स विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है उसे गोली लगी है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ एसिड अटैक में झुलसी लड़कियों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बारे में जानकारी मिलते ही कई राजनीतिक दल जिला अस्पताल पहुंचे।

वहीँ जैसे ही इस घटना के बारे में बसपा सुप्रीमो मायावती को पता लगा उन्होंने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा,''भू-माफियाओं द्वारा पुजारी की हत्या के प्रयास के बाद यूपी के गोंडा में ही सोते समय तीन दलित बहनों पर एसिड डालकर जलाने की प्रयास अति-दुःखद व शर्मनाक। यूपी में कानून-व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना बड़ी चिन्ता की बात जरूर है। आखिर यूपी में हर प्रकार का अपराध सर चढ़कर क्यों बोल रहा है?'' 

Bihar Election 2020: तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या और साली करिश्मा को नहीं मिला टिकट

इंडस्ट्री छोड़ने के बाद सना खान ने किया पहला पोस्ट, मेकअप के चलते हो गईं ट्रोल

IPL 2020: पर्पल और ऑरेंज कैप को आंखों में धूल झोंकने की तरह मानते हैं अश्विन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -